Donate Now
इलाहबाद: भारत के सबसे विश्वसनीय सूफी

इलाहबाद: भारत के सबसे विश्वसनीय सूफी

इलाहबाद: भारत के सबसे विश्वसनीय सूफी सेंटर में से एक ख़ानक़ाहे अरिफिया में शिया धर्म गुरु मौलाना सय्यद सादिक़ हुसैन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. मौलाना ने सेंटर के ज़िम्मेदारों को मानवता के मूल्यों पर उपदेश देते हुए कहा कि बारा (12) इमामों में से किसी से भी क़ुरान में किसी तरह के रद्दोबदल का कोई बयान नहीं मिलता है.